दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP को मुसलमानों का दुश्मन बता कर भ्रमित करता है विपक्षः सैय्यद जावेद - बीजेपी जिलाध्यक्ष सैय्यद मौहम्मद जावेद

बीजेपी नेता सैय्यद मौहम्मद जावेद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों के बीच जाकर बताना है कि कैसे भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम समाज के हित में काम कर रही है.

north east delhi bjp president said opposition mislead muslims over bjp
बीजेपी जिलाध्यक्ष सैय्यद मौहम्मद जावेद

By

Published : Nov 21, 2020, 4:42 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सैय्यद मौहम्मद जावेद ने संगठन के लोगों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुस्लिम समाज को भ्रमित करता रहता है और बताने की कोशिश करता है कि भाजपा मुसलमानों की दुश्मन है, जबकि ऐसा नहीं है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव कहते आए हैं, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, बस उसी को हमें आगे लेकर लोगों के बीच जाकर बताना है.

बीजेपी नेता सैय्यद जावेद ने विपक्ष पर लगाए आरोप..

उन्होंने कहा कि सबके सामने है कि कैसे प्रधानमंत्री ने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक बिल पास कराकर उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाई है. अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद ने कहा कि मुस्लिम समाज बड़ी तादाद में भाजपा से जुड़ना चाहता है, लेकिन झिझक की वजह से जुड़ नहीं पा रहा हैं. उसी झिझक को खत्म करना है, क्योंकि भाजपा को मुस्लिम समाज का बड़ा समर्थन प्राप्त है.

'मुस्लिम महिलाओं को जल्द मिलेगा तोहफा'

मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि सीलमपुर विधानसभा में, जो काम 25 सालों में कोई सांसद और कोई विधायक नहीं कर पाए है वह भाजपा के सांसद मनोज तिवारी करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीलमपुर विधानसभा की मुस्लिम महिलाओं को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. इसके साथ ही एक और प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है. मुस्लिम समाज खुद देखेगा कि भाजपा ने उनके लिए क्या काम किए हैं.

'पुराने लोगों को इकट्ठा करना बड़ी चुनौती'

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैय्यद जावेद ने बताया जैसा कि उत्तर पूर्वी जिला पिछले दिनों चंद गलत लोगों की वजह से सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसा. ऐसे में इन इलाकों से पुराने लोगों को वापस पार्टी के साथ जोड़ना एक बड़ी चुनौती होगी, जिसे वह शत प्रतिशत पार कर लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर पार्टी के विचारों को रखेंगे, तो यकीनन मुस्लिम समाज उनका स्वागत करेगा. उन्होंने दावा किया कि भाजपा में मुस्लिम समाज के चहुंमुखी विकास हो रहा है.

संघ की शिक्षा और शाखाएं लगा चुके हैं जावेद

बता दें कि उत्तर पूर्वी जिला भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बनाए गए सैय्यद जावेद न केवल भारतीय जनता पार्टी, बल्कि वर्ष 1988 से पार्टी और संघ से शिक्षित है. उन्होंने शाखाएं लगाई और वह शाखा के मुख्य शिक्षक का दायित्व निभा चुके हैं. अब उन्हें जिले में मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका वह संगठन के नेताओं के मार्गदर्शन में बखूबी निर्वहन करेंगे.

मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी संख्या अगर कहीं है, तो वह करीब साठ प्रतिशत उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही रहता है, जिसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. तभी हम भाजपा के सर्वधर्म सम्मान की बात को पूरा कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details