दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: एक्शन मोड में उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन, कई कामों की हुई शुरुआत - dm shashi kaushal

दिल्ली की उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की घोषणा के साथ ही सभी काम करना शुरू कर दिया है. एक तरफ किसी भी तरह की परमिशन देने के लिए जहां सिंगल विंडो सिस्टम तैयार हो रहा है. वहीं किसी भी तरह की शिकायत के लिए कंट्रोल की स्थापना की जा रही है.

North east delhi administration is doing work for delhi assembly election 2020
उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन का एक्टिव मोड

By

Published : Jan 10, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:46 AM IST

नई दिल्ली: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की घोषणा के साथ ही उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. इसके साथ ही एक के बाद एक काम प्रशासन कर रहा है. एक तरफ किसी भी तरह की परमिशन देने के लिए जहां सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ किसी भी तरह की शिकायत के लिए कंट्रोल की स्थापना की जा रही है. यह कंट्रोल रूप 24 घंटे सातों दिन काम करेगा और किसी भी तरह की शिकायत मिलने के बाद एक घंटे में उसका निस्तारण कर दिया जाएगा.

उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन का एक्टिव मोड

पहले आओ, पहले पाओ कार्यक्रम की शुरूआत
उत्तर पूर्वी जिले की जिलाधिकारी शशि कौशल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने भी सभी काम करना शुरू कर दिया है. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत परमीशन सेल 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज कार्यक्रम की परमीशन देगा जिसके लिए कम से कम 48 घंटे पहले परमिशन के लिए आवेदन करना होगा. उसके साथ ही पहले आओ और पहले पाओ के तहत इजाजत दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हों जाएगी.

जानिए कैसे करेगा ये सिस्टम काम

  • डीएम शशि कौशल ने बताया कि उनके जिले के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें ही आती हैं.
  • आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन होगा.
  • इसके अलावा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत परमिशन सेल काम करेगा.
  • विभाग की जिम्मेदारी खुद एसीपी के पास रहेगी.
  • इजाजत की अर्जी मिलते ही एमसीडी, डीडीए और दिल्ली जल बोर्ड जैसे महकमे भी एक्टिव हो जाएंगे.

जिले के 5 विधानसभा में होंगे ये रिटर्निंग ऑफिसर

  • सीलमपुर के रिटर्निंग ऑफिसर अजय अरोड़ा होंगे.
  • AC 66 घोंडा विधानसभा के RO देवेन्द्र उपाध्याय होंगे.
  • 68 गोकलपुर जिसके RO सोमकेतु मिश्रा होंगे
  • 69 करावल नगर विधानसभा के RO पुनीत पटेल होंगे.
  • 70 नंबर के लिए एडीएम आरपी अग्रवाल को इसी तरह से रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है.

जिले में है 300 पोलिंग स्टेशन
जिलेभर में करीब तीन सौ पोलिंग स्टेशन का चयन अति संवेदनशील बूथ के रूप में हुआ है जहां विशेष रूप से निगरानी की जाएगी.

कंट्रोल रूम पर मिली शिकायत का निस्तारण
डीएम शशि कौशल ने बताया कि खासतौर से बनाए गए कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाएगा.यह शिकायतें ऑनलाइन भी मिलेंगी. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक सी विजिल के तहत मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण एक घंटे में कर दिया जाएगा. जिसके लिए विधानसभा वाइज टीमें एक्टिव हैं जोकि 24 घंटे राउंड द क्लॉक काम करेंगी.

डीएम ने बताया कि इलेक्शन के समय देखा जाता है कि विभिन्न राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने और अपने पक्ष में करने के लिए शराब और पैसे का लेनदेन करते हैं. इस तरह की शिकायतों को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा और फौरन एक्शन लेते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 10, 2020, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details