नई दिल्ली: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की घोषणा के साथ ही उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. इसके साथ ही एक के बाद एक काम प्रशासन कर रहा है. एक तरफ किसी भी तरह की परमिशन देने के लिए जहां सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ किसी भी तरह की शिकायत के लिए कंट्रोल की स्थापना की जा रही है. यह कंट्रोल रूप 24 घंटे सातों दिन काम करेगा और किसी भी तरह की शिकायत मिलने के बाद एक घंटे में उसका निस्तारण कर दिया जाएगा.
पहले आओ, पहले पाओ कार्यक्रम की शुरूआत
उत्तर पूर्वी जिले की जिलाधिकारी शशि कौशल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने भी सभी काम करना शुरू कर दिया है. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत परमीशन सेल 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज कार्यक्रम की परमीशन देगा जिसके लिए कम से कम 48 घंटे पहले परमिशन के लिए आवेदन करना होगा. उसके साथ ही पहले आओ और पहले पाओ के तहत इजाजत दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हों जाएगी.
जानिए कैसे करेगा ये सिस्टम काम
- डीएम शशि कौशल ने बताया कि उनके जिले के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें ही आती हैं.
- आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन होगा.
- इसके अलावा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत परमिशन सेल काम करेगा.
- विभाग की जिम्मेदारी खुद एसीपी के पास रहेगी.
- इजाजत की अर्जी मिलते ही एमसीडी, डीडीए और दिल्ली जल बोर्ड जैसे महकमे भी एक्टिव हो जाएंगे.