नई दिल्लीःउत्तरी जिला पुलिस ने लूट और सेंधमारी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने एक स्कूटी, दो मोटरसाइकिल और एक स्विफ्ट कार बरामद की है. आरोपी पहले इलाके में रेकी करता था, फिर मौका मिलते ही उन्हें अपना निशाना बनाता था. जो घर लंबे समय से बंद होते थे उनमें लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस टीम ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य सरगना शादाब कभी भी फरार है. (North District Police arrested two robbers)
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 को सब्जी मंडी थाना इलाके के एक मकान में चोरी की सूचना पुलिस को मिली. पता चला कि घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपए की नगदी और लाखों रुपए की जूलरी पर हाथ साफ किया है. पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने कई जगह से फिंगरप्रिंट उठाए. इन फिंगरप्रिंट को एक्सपर्ट की मदद से मिलाया गया. इस दौरान जांच में सामने आया कि ये फिंगरप्रिंट लाहौरी गेट के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश शादाब के हैं, जिसके ऊपर पहले से ही मकोका लगा हुआ है.
पुलिस टीम जब आरोपी शादाब को पकड़ने उसके घर पहुंची तो आरोपी घर से गायब था. सब्जी मंडी थाने के इंस्पेक्टर नेतराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को दिल्ली और नोएडा में कई जगह तलाश की. दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम मोहम्मद जफर और मोहम्मद फैजल है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस टीम ने उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए.