नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में युवती से जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी कलयुगी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जबरन युवती को खींचकर एक मकान में ले गया और वहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और फिर युवती को बरामद कर लिया. जिसके बाद युवती के बयान के आधार पर मामले में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 26 अप्रैल को 15 वर्षीय नाबालिग युवती को बहला खुसलाकर आरोपी अपने साथ ले गया और इसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी जिला बदायूं के थाना बिसौली क्षेत्र के मदन जोड़ी गांव निवासी रोहित को मंगलवार को गिरफ्तार लिया.