नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान कई लोगों का काम ठप पड़ गया हैं. ऐसे में लोग रोजगार के नए रास्ते ढूंढ रहे हैं. लेकिन इस मुश्किल वक्त में निस्चय निशा जैन फाउंडेशन महिलाओं को मास्क बनाने का कार्य सौपकर उनके हौसले को मजबूत कर रही है.
मास्क के डिजाइन के कारण बढ़ रही इनकी डिमांड इस नेक कार्य के लिए संस्था के संरक्षक बीजेपी नेता जितेंदर महाजन के आवाहन पर स्वदेशी कपड़े के मास्क बनाने का कार्य घर-घर जाकर जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचाया गया.
मास्क की बढ़ रही डिमांड
संस्था की अध्यक्ष सुरभि जैन के मुताबिक अभी तक संस्था ऐसी लगभग 30 महिलाओं से मास्क बनाने का कार्य करा रही है. और संस्था रोजाना 500 से 700 निशुल्क मास्क का वितरण अलग-अलग क्षेत्रो में कर रही है.
मास्क को इस तरह से डिजाइन किया गया है की नोजवान और बच्चों के बीच इन मास्क की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ये मास्क दिखने में काफी आकर्षक और रंग-बिरंगे होने के साथ-साथ इन्हें दोबारा धोकर बार-बार इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
50 हजार मास्क बांटना उद्देश्य
संस्था के मास्क को बहुत से संस्थान भी मंगा रहे है. ये मास्क निशुल्क तौर पर लोगों को बांटे जा रहे है. जिससे लोग कोरोना महामारी का शिकार होने से बच जाए और आसानी से मास्क का इस्तेमाल कर खुद को सुरक्षित रखे. वहीं आने वाले दिनों में संस्था का लक्ष्य 50 हजार मास्क मुफ्त वितरण करने का है.
पैकिंग में बच्चे कर रहे मदद
संस्था के मास्क बनाने के कार्य की सांसद मनोज तिवारी, डॉ. भोला सिंह एवं आसपास के पार्षदों ने खूब सराहना की. साथ ही संस्था को ऐसे और मास्क बनाकर सभी सांसदों को देने के लिए प्रेरीत किया.
सांसद एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संस्था की अध्यक्ष सुरभि जैन के नाम संस्था के कार्यों को लेकर शुभ संदेश भी प्रेषित किया. मास्क पैकिंग के कार्यो में संस्था के बड़े से लेकर छोटे सभी सदस्य लगे हुए है. पैकिंग के कार्यों को बच्चे अपने खाली समय मे खूब मन लगाकर कर रहे हैं.