दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाइजीरियन तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कोकिन हुई बरामद

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह ड्रग्स किसको देने के लिए जा रहा था. आरोपी की पहचान नाइजीरियन निवासी इकेन्ना फ्रांसिस के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई करने में लगा हुआ था, यह नए ग्राहकों की तलाश में इलाके में पहुंचा था.

नाइजीरियन तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कोकिन और मेथाक्वालोन ड्रग्स हुई बरामद

By

Published : Apr 14, 2019, 6:01 AM IST

Updated : Apr 14, 2019, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की ज्योति नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग्स तस्करी में लगा हुआ था. पुलिस ने उसके पास से करीब एक लाख रुपये की कोकिन और उतनी ही रकम की मेथाक्वालोन नामक ड्रग्स बरामद की है.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह ड्रग्स किसको देने के लिए जा रहा था. आरोपी की पहचान नाइजीरियन निवासी इकेन्ना फ्रांसिस के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई करने में लगा हुआ था, यह नए ग्राहकों की तलाश में इलाके में पहुंचा था.


डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ज्योति नगर पुलिस को खबर मिली थी कि ड्रग्स तस्करी में शामिल कोई विदेशी ड्रग्स के साथ इलाके में आने वाला है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एडिशनल डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीना के मार्गदर्शन और एसीपी ज्योति नगर अनुज कुमार के नेतृत्व में एसएचओ शैलेंद्र तौमर, एसआई सुमित, एएसआई राजबीर, हेड कांस्टेबल जितेंद्र की टीम ने कर्दमपुरी पुलिया के पास ट्रेप लगाकर विदेशी मूल के नागरिक को अरेस्ट कर लिया.

नए ग्राहकों की तलाश में लगा था
पुलिस ने आरोपी के पास से तलाशी लेने पर आठ ग्राम नारकोटिक्स सब्सटेंस मेथाक्वालोन और17.6 ग्राम कोकिन बरामद कर ली. विदेशी मूल के इस शातिर तस्कर से मिली ड्रग्स की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है.


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नाइजीरियन मूल के तस्कर फ्रांसिस ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपना बाजार बढ़ाना चाहता था, ऐसे में नए ग्राहकों की तलाश में उसने यमुनापार का रुख किया, लेकिन ग्राहक मिलने से पहले यह पुलिस टीम से टकरा गया.

एक्सपायर हो चुका था तस्कर का पासपोर्ट
40 साल के फ्रांसिस ने खुलासा किया कि वह ड्रग्स अपने दोस्तों से लेकर आगे सप्लाई करता था. पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद वह अवैध रूप से भागिरथी गार्डन एक्सटेंशन के विपिन गार्डन में रह रहा था. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने ड्रग्स सप्लाई करना शुरू कर दिया.

Last Updated : Apr 14, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details