नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की ज्योति नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग्स तस्करी में लगा हुआ था. पुलिस ने उसके पास से करीब एक लाख रुपये की कोकिन और उतनी ही रकम की मेथाक्वालोन नामक ड्रग्स बरामद की है.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह ड्रग्स किसको देने के लिए जा रहा था. आरोपी की पहचान नाइजीरियन निवासी इकेन्ना फ्रांसिस के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई करने में लगा हुआ था, यह नए ग्राहकों की तलाश में इलाके में पहुंचा था.
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि ज्योति नगर पुलिस को खबर मिली थी कि ड्रग्स तस्करी में शामिल कोई विदेशी ड्रग्स के साथ इलाके में आने वाला है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एडिशनल डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीना के मार्गदर्शन और एसीपी ज्योति नगर अनुज कुमार के नेतृत्व में एसएचओ शैलेंद्र तौमर, एसआई सुमित, एएसआई राजबीर, हेड कांस्टेबल जितेंद्र की टीम ने कर्दमपुरी पुलिया के पास ट्रेप लगाकर विदेशी मूल के नागरिक को अरेस्ट कर लिया.