नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले विजय पार्क इलाके में सामाजिक संस्था नई उमंग-नई सोच के पदाधिकारी और वॉलंटियर्स ने निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया. इस दौरान सोसाइटी के सदस्य रोड से गुजरने वाले सभी लोगों को चेक करते. जिसके पास मास्क नहीं होता उसे इस बीमारी से आगाह करते हुए निशुल्क मास्क पहना देते. सोसायटी के सदस्यों ने इस अभियान के तहत सैकड़ों मास्क वितरित किए.
Corona के प्रति लोगों को जागरूक किया लोगों को चालान से बचाने के लिए मास्क का वितरण
सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि मौजूदा समय में देश और दिल्ली इस Corona के चलते परेशान है. सरकार भी दिल्ली वालों को इस बीमारी से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं सामाजिक संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर से कोशिश कर रही हैं कि लोगों को जागरूक किया जा सके. इसी कड़ी में नई उमंग-नई सोच सोसाइटी ने भी एक कदम उठाते हुए लोगों को चालान से बचाने के लिए निशुल्क मास्क का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अपना ध्यान चालान काटने पर नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करते हुए मास्क भी बांटे ताकि लोग चालान से बच सकें.
बीमारी से बचाने के लिए सरकार कर रही कोशिश
कासिम मलिक ने कहा कि सोसाइटी ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है. इस तरह से लोगों को जागरूक करते हुए मास्क वितरित करके चालान से बचाया जा सकता है. दिल्ली सरकार हालांकि लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है. आम लोगों को भी इस मुहिम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इस दौरान मोहम्मद आसिफ, कासिम मलिक, मोहम्मद इरफान, शर्फुद्दीन, रहीसुद्दीन, हसमुद्दीन समेत बहुत से वॉलंटियर्स मौजूद रहे.