नई दिल्ली:कोविड 19 प्रकोप के बाद देशभर में लॉकडाउन के साथ ही जहां एक तरफ दिल्ली में मेडिकल इमरजेंसी घोषित है और अस्पतालों को हर स्थिति से निबटने को तैयार रहने के निर्देश हैं. वहीं शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में तैनात कर्मचारियों पर अचानक नौकरी खत्म होने की तलवार लटक गई है.
दरअसल अस्पताल में स्टाफ सप्लाई करने वाला ठेकेदार बदला गया है, जिसने आते ही अस्पताल में तैनात स्टाफ को हटाने के लिए कह दिया है. इस नए आदेश से दर्जनों कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का एक बड़ा संकट पैदा हो गया है.
नर्सिंग ओर्डर्ली की पोस्ट की ड्यूटी पर 90 लोग
जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के जग प्रवेश अस्पताल में मौजूदा समय नर्सिंग ओर्डर्ली (एनओ) की पोस्ट पर 90 कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं. बताया जाता है कि नर्सिंग सहायक के तौर पर काम करने वाले इस स्टाफ की तैनाती निजी ठेकेदार करते हैं. हाल ही में ठेकेदार बदला गया है, जिसने आते ही अस्पताल में करीब 8-10 और 15 सालों से काम करने वाले स्टाफ को एक ही झटके में हटाने के लिए कह दिया है.