दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया भजनपुरा, स्पेशल सेल ने किया खतरनाक बदमाश का एनकाउंटर! - Delhi Police

रात लगभग 11 बजे बाइक पर सवार होकर रोहताश भजनपुरा की तरफ से आया. पुलिस टीम ने उसे रोकने के लिए इशारा किया तो वह दूसरी दिशा में भागने लगा. उसी दौरान बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम की तरफ तीन गोलियां चलाई.

स्पेशल सेल ने किया खतरनाक बदमाश का हुआ एनकाउंटर!

By

Published : May 29, 2019, 8:18 PM IST

Updated : May 29, 2019, 8:23 PM IST

नई दिल्ली:लूट-पाट की वारदातों में शामिल रोहताश नामक बदमाश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जो एक पुलिसकर्मी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो बदमाश के हाथ में लगी. बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि लूटपाट की वारदातों में शामिल रोहताश नामक बदमाश अपने साथी धूम सिंह से मिलने के लिए खजूरी खास इलाके में आएगा. वर्ष 2018 में सनलाइट कॉलोनी में हुई 18 लाख की लूट के मामले में वह वांछित चल रहा है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर कैलाश बिष्ट और प्रमोद चौहान की टीम ने उसे पकड़ने के लिए खजूरी फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया.

पुलिस टीम को देखते ही चला दी गोली
रात लगभग 11 बजे बाइक पर सवार होकर रोहताश भजनपुरा की तरफ से आया. पुलिस टीम ने उसे रोकने के लिए इशारा किया तो वह दूसरी दिशा में भागने लगा. उसी दौरान बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम की तरफ तीन गोलियां चलाई. इसके जवाब में पुलिस की तरफ से भी 8 गोलियां चली. एक पुलिसकर्मी के सीने पर गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के चलते उसकी जान बच गई. वहीं एक गोली रोहताश के हाथ में लगी. उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


हत्या से लेकर डकैती तक में रहा शामिल
आरोपी रोहताश ने पुलिस को बताया कि वह डकैती, लूट और हत्या प्रयास की 5 वारदातों में शामिल रहा है. वर्ष 2011 में उसने मानसरोवर पार्क इलाके में लूट के दौरान हत्या को अंजाम दिया था. इस वारदात में उसने एक रिकवरी एजेंट की हत्या कर 10 लाख रुपये लूटे थे. वर्ष 2011 में ही उसने पांडव नगर इलाके में मुथूट फाइनेंस कंपनी में डकैती डालकर 9 किलो सोना और डेढ़ लाख रुपए लूट लिए थे. इस मामले में ढाई साल तक वह जेल में बंद रहा था. जेल से आने के बाद दोबारा आपराधिक गतिविधियों में लग गया था. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Last Updated : May 29, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details