नई दिल्ली: एक तरफ जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर हिंसक घटनाएं होती रहीं. वहीं दूसरी तरफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे चल रहे महिलाओं के धरने को सीमित करने का आह्वान करते हुए मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पहुंचा.
महिलाओं से धरना खत्म करने की अपील मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जाफराबाद
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में महिलाओं के धरने को खत्म करने के लिए मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल धरनास्थल पर पहुंचा. मुस्लिम बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने महिलाओं से शांति की अपील करते हुए जाफराबाद में पहले से चल रहे धरनास्थल पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया. महिलाओं पर इसका का कोई असर नहीं पड़ा और धरना पहले की ही तरह चलता रहा.
इस दल में कई बुद्धिजीवी और मस्जिदों के इमाम भी शामिल थे. दरअसल इन लोगों का कहना था कि जिस तरह आए दिन इलाके में माहौल खराब हो रहा है. ऐसे में इस धरने को यहां रोड से हटाकर वापस जाफराबाद ले जाया जाए. जहां पहले से ही यह आंदोलन चल रहा था.