नई दिल्ली: एक के बाद एक दो हत्याओं की वारदातों से दिल्ली के दयालपुर इलाके का मूंगा नगर दहल गया है. फारूख पहलवान(45) अपनी फैक्ट्री में बैठा हुआ था, तभी अचानक से कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी. आशंका जताई जा रही है की इन्हीं बदमाशों ने फारुख की हत्या करने के बाद नेहरू विहार गली नंबर-7 में अब्दुल हमीद नाम के एक शख्स को उसी के घर में परिवार के सामने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा. पुलिस दोनों हत्याओं को एक दूसरे से जोड़कर देख रही है क्योंकि मृतक फारुख पहलवान का अपराधी रिकॉर्ड रहा है.
दयालपुर: डबल मर्डर से फैली सनसनी, हर पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस - दयालपुर डबल मर्डर सनसनी
दिल्ली के दयालपुर इलाके में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदातें सामने आई हैं. दोनों हत्याओं के मामलों में एक मृतक का अपराधी रिकॉर्ड रहा है. पुलिस दोनों मामलों को एक दूसरे से जोड़कर देख रही है.
![दयालपुर: डबल मर्डर से फैली सनसनी, हर पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस murder took place at munga nagar and nehru vihar at dayalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8783468-thumbnail-3x2-scddf.jpg)
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में एक बार फिर गैंगवार ने दस्तक दी है. एक के बाद एक दो हत्याओं से यही आशंका लगाई जा रही है. बताया जा रहा है इसी के चलते एक के बाद एक तीन लोगों को अलग-अलग जगहों पर गोलियां मारी गई है. मामला थाना दयालपुर से जुड़ा है.
बताया जा रहा है की मृतक फारूख का भाई सुलेमान दिल्ली का शातिर बदमाश है, जोकि बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है. बताया जा रहा है की सुलेमान ओखला मंडी में एक हत्या के मामले में जेल में था. फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, जिससे हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान की जा सके. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.