नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी नेदिल्ली की बदहाल सफाई व्यवस्था और उसे फैलने वाली बीमारियों की आशंका को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है. मुख्य सचिव को लिखे पत्र में सांसद तिवारी ने कहा है कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मेयर बनीं है कूड़ा इकट्ठा करने के स्थान से कूड़ा उठाना बंद हो गया है. जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कों के किनारे खाली पड़े भूखंडों पर कूड़े का जमाव हो गया है. इससे भयंकर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
सांसद मनोज तिवारी ने बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र - दिल्ली की सफाई व्यवस्था
BJP सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में सफाई व्यवस्था की खस्ता हालत का दावा किया है. मुख्य सचिव को लेटर लिखकर उन्होंने सफाई व्यवस्था में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
सांसद मनोज तिवारी ने मुख्य सचिव ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा किबाढ़ से अभी दिल्ली उबरी भी नहीं थी की बाढ़ के बाद जगह-जगह भरा पानी एवं जल जमाव उससे पैदा होने वाली जलजनित एवं मच्छर पैदा होने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा लोगों को डरने लगा है, क्योंकि दिल्ली नगर निगम ने कीटनाशक दवाइयां का न तो छिड़काव किया है और ना ही जल जमाव से मुक्ति के लिए कोई उपाय.
ठोस कदम उठाने की मांगःउन्होंने पत्र के जरिए मांग की जनहित जन स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वह पूर्व में भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम जैसी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाएं. ताकि दिल्ली वालों को नई मुसिबत का सामना नहीं करना पड़े. MCD में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद दिल्ली में कूड़े का ढेर देखा जा सकता है.