नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की है. फिलहाल मनोज तिवारी घर पर आइसोलेट रहकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं. गौरतलब है कि बंगाल चुनाव प्रचार में व्यस्तता के बाद 22 अप्रैल को जब उन्होंने कोरोना की जांच करवाई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
जिसके बाद डाक्टरों की सलाह और संक्रमण के चलते उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया. शुक्रवार को जब उन्होंने दोबारा जांच करवाई तो रिपोर्ट निगेटिव आई. रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 2 सप्ताह आराम करने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर उनके लिए दुआ करने की मांग की है.