दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपने जन्मदिन पर रथ यात्रा निकालेंगे मनोज तिवारी, राम मंदिर के लिए इकट्ठा करेंगे चंदा - मनोज तिवारी राम मंदिर के लिए इकट्ठा करेंगे चंदा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी अपने जन्मदिन के मौके पर एक रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं, यह रथ यात्रा चांद बाग इलाके में स्थित उनके कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगा और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करेगा.

MP Manoj Tiwari rath Yatra for ram mandir tample in delhi
अपने जन्मदिन पर रथ यात्रा निकालेंगे मनोज तिवारी

By

Published : Jan 25, 2021, 3:16 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:32 AM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण निधि इकट्ठा करने के लिए भाजपा के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी अपने क्षेत्र में एक रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं, यह रथ यात्रा चांद बाग इलाके में स्थित उनके संसदीय संसदीय कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगा.

अपने जन्मदिन पर रथ यात्रा निकालेंगे मनोज तिवारी

जन्मदिन पर निकालेंगे रथ यात्रा

सांसद मनोज तिवारी के सह मीडिया प्रमुख आनंद त्रिवेदी ने बताया कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदी परिषद के एक अभियान के तहत सांसद मनोज तिवारी इस बार अपने जन्मदिन के मौके पर कोई कार्यक्रम करने के बजाय श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्रित करेंगे. इसके लिए वह अपने जन्मदिन के मौके पर एक रथ यात्रा निकालकर गली-गली और घर घर जाएंगे और भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आस्थावान, धार्मिक और श्रद्धालुओं से समर्पण निधि इकट्ठा करेंगे.

सामाजिक सौहाद्र का दिया जाएगा संदेश

उन्होंने बताया कि उत्तर पूर्वी जिला पिछले फ़रवरी में सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में झुलसा, उस दंगे से दो समुदायों के बीच जो खाई बनी उसे पाटने के लिए मनोज तिवारी के द्वारा यह रथ यात्रा निकाली जा रही है. यह राधा समाज के सभी वर्गों और समुदायों के बीच जाएगी और मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करेगी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:32 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details