नई दिल्लीःउत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (North East Delhi MP Manoj Tiwari) ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों एवं आसपास के हजारों घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी का मामला गुरुवार को संसद में उठाया. नियम 377 के तहत सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था और नालों की सफाई व्यवस्था में अनियमितता के चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों एवं खाली प्लाटों में बरसों से जमा है, जिससे आने जाने में तो असुविधा होती है. भूजल भी जहरीला हो रहा है, जिसके कारण कैंसर जैसी कई घातक बीमारियां स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन गई हैं.
तिवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नालों की सफाई नहीं हो रही है. रिलीफ ड्रेन 8 वर्ष से निर्माण की बाट जोह रहा है तो बंध ड्रेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका, जिसका शिलान्यास 2019 में खुद अरविंद केजरीवाल ने किया था. पुलिस एकेडमी के सैकड़ों एकड़ वन क्षेत्र में पानी भरा होने के कारण पेड़ सूख रहे हैं तो कई लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने सदन के माध्यम से दिल्ली सरकार से पानी निकासी समस्या को दूर करने के लिए दोनों नालों के शीघ्र निर्माण की मांग की.