दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसद मनोज तिवारी ने स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर किया खाना वितरित - बीजेपी ने किया खाना वितरित

सांसद मनोज तिवारी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल के गेट पर खाना वितरित किया. इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया.

distributed food
खाना वितरित

By

Published : May 15, 2021, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में सेवा ही संगठन द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद के सामने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने गरीब बेसहारा लोगों को खाना वितरण किया.

स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर खाना वितरण

सांसद मनोज तिवारी का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा ही संगठन योजना के तहत गरीबों को खाना वितरित किया जा रहा है. यह खाना अस्पतालों के बाहर कोरोना मरीजों के परिजनों को दिया जा रहा है. इसके साथ ही, ऑटो चालक व जरूरतमंदों को भी खाना दिया जा रहा है. इस दौरान मास्क भी वितरित किए गए.

साथ ही सांसद मनोज तिवारी ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. इस दौरान नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष मास्टर विनोद, दिलशाद गार्डन के निगम पार्षद वीएस पवार, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दीपक देवल, भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम देवल, नवीन शाहदरा जिला प्रभारी कैलाश चंद आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details