नई दिल्ली: राजधानी में सेवा ही संगठन द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद के सामने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने गरीब बेसहारा लोगों को खाना वितरण किया.
सांसद मनोज तिवारी का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा ही संगठन योजना के तहत गरीबों को खाना वितरित किया जा रहा है. यह खाना अस्पतालों के बाहर कोरोना मरीजों के परिजनों को दिया जा रहा है. इसके साथ ही, ऑटो चालक व जरूरतमंदों को भी खाना दिया जा रहा है. इस दौरान मास्क भी वितरित किए गए.