दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर-पूर्वी जिले में ऑपरेशन अंकुश के तहत 200 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार - ऑपरेशन अंकुश दिल्ली

उत्तर पूर्वी जिले में चलाए गए ऑपरेशन अंकुश के तहत 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि इस दौरान 11 बदमाश अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए.

ऑपरेशन अंकुश के तहत 200 से ज्यादा गिरफ्तार
ऑपरेशन अंकुश के तहत 200 से ज्यादा गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2021, 9:34 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला पुलिस की टीम ने ऑपरेशन अंकुश के तहत चलाए गए अभियान में अलग-अलग अपराधों में शामिल 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी डीसीपी संजय कुमार सेन ने दी है.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि अपराध पर लगाम के लिए उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश शुरू किया है. ऑपरेशन अंकुश के तहत बीती रात जिला में अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, सभी एसीपी, सभी एसएचओ, इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों की टीम ने क्षेत्र में पिकेट लगाकर चेकिंग की और पेट्रोलिंग की.

ऑपरेशन अंकुश के तहत 200 से ज्यादा गिरफ्तार

इस दौरान 11 बदमाश अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए. इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल और नौ चाकू बरामद किए गए. इसके अलावा छह तस्करों को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, साथ ही 60 लोगों को सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हुए पकड़ा गया.

इस दौरान पुलिस टीम ने 10 ड्रग तस्करों के यहां छापेमारी कर स्मैक गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही नौ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. इनके पास से 20 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद हुआ.

160 घोषित अपराधी को चेक किया गया जिनमें पांच फरार मिले. इसके अलावा अलग-अलग मामले में 120 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान कागजात नहीं दिखाए जाने पर 183 वाहनों को जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details