दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, देखें Video - North East Lok Sabha

अरविंद केजरीवाल स्थानीय उम्मीदवार दिलीप पांडेय के साथ रोड शो कर रहे थे. जैसे ही उनका काफिला करावल नगर इलाके में पहुंचा, अचानक से वहां खड़े लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.

केजरीवाल के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे

By

Published : May 6, 2019, 6:24 PM IST

Updated : May 6, 2019, 6:32 PM IST

नई दिल्ली: सोमवार को अरविंद केजरीवाल के एक रोड शो के दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे के साथ रोड शो कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का काफिला, जब करावल नगर इलाके में पहुंचा तो स्थानीय लोग ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.

केजरीवाल के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे

हालांकि लोगों द्वारा नारे लगाने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो जारी रखा. इस पूरी घटना की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि अरविंद केजरीवाल स्थानीय उम्मीदवार दिलीप पांडेय के साथ रोड शो कर रहे हैं. जैसे ही उनका काफिला करावल नगर इलाके में पहुंचा, अचानक से वहां खड़े लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इससे कुछ देर तक 'आप' के नेताओं में खलबली मच गई लेकिन इसके बावजूद केजरीवाल ने अपना रोड शो जारी रखा.

यहां होगा त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ 4 दिन का ही समय बचा हुआ है. वहीं दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ है.

Last Updated : May 6, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details