दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलमपुर विधानसभा: वोटरों को लुभा रहा था मौजपुर का मॉडल पोलिंग स्टेशन

मॉडल पोलिंग स्टेशन पर खास तरह के इंतजाम वोटर के हिसाब से किये गए थे. पोलिंग स्टेशन पर LED लगाई गई थी, जबकि पिंक पोलिंग बूथ पर पूरा वूमेन पोलिंग स्टॉफ मौजूद रहा. इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन पर पीने का पानी, टॉयलेट, रैंप और युवा वोटरों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वॉइंट बनाये गए थे.

Special arrangements at Model Polling Station
मॉडल पोलिंग स्टेशन पर खास तरह के इंतजाम

By

Published : Feb 8, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के मौजपुर इलाके में स्थित एक स्कूल में बनने वाले पोलिंग स्टेशन को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. इस पोलिंग स्टेशन पर मौजूद सुविधाएं मतदाताओं को खास आकृषित कर रही थी. इस पोलिंग स्टेशन पर न केवल महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाएं गए जबकि बुजुर्गों के लिए खास किस्म की रैंप और व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया था.

मॉडल पोलिंग स्टेशन पर खास तरह के इंतजाम
उत्तर पूर्वी जिले की पांचों विधानसभा में एक एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया था. बात की जाए सीलमपुर विधानसभा की तो इस विधानसभा में मौजपुर चौक पर स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल में मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया था. स्कूल में बनाये गए इस आदर्श मतदान केंद्र का बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था.

पोलिंग स्टेशन के मुख्य द्वार को गुब्बारों से सजाया गया था, इसके साथ ही इस पोलिंग स्टेशन की खास बात यह रही कि कोई भी इसके गेट से घुसने के बाद पूरी तरह से देखे बगैर वापस नहीं लौटता था. मॉडल पोलिंग स्टेशन पर पिंक बूथ भी थे इसके साथ ही इस सेंटर में सेल्फी प्वॉइंट भी बनाया गया था.

पोलिंग स्टेशन पर बुजुर्गों के लिए थे खास बंदोबस्त
आदर्श मतदान केंद्र पर बुजुर्गों के लिए खास इंतजाम किए गए थे. दरअसल यहां मौजूद इलेक्शन कमीशन के वॉलेंटियर पूरी मुस्तैदी से व्हील चेयर के साथ मौजूद रहे. जैसे जी कोई बुजुर्ग पोलिंग स्टेशन पहुंचता था वैसे ही यह वॉलेंटियर दौड़कर वहां पहुंच जाते और फिर व्हील चेयर की मदद से बुजुर्ग को वोट डलवाते और फिर उन्हें गंतव्य तक पहुंचा दिया जाता था.

हर विधानसभा में एक मॉडल पोलिंग बूथ
एसडीएम इलेक्शन किशनवीर ने बताया कि ECI के मुताबिक उत्तर पूर्वी जिले की सभी पांचों विधानसभाओं में एक एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. जबकि एसी 68 पोलिंग स्टेशन दिव्यांग जनों के हवाले रहेगा, जहां दिव्यांग पोलिंग पार्टी पूरी जिम्मेदारी संभालेगी.

मॉडल पोलिंग बूथ पर LED और सेल्फी प्वॉइंट
एसडीएम इलेक्शन ने बताया कि मॉडल पोलिंग स्टेशन पर खास तरह के इंतजाम वोटर के हिसाब से किये गए थे. पोलिंग स्टेशन पर LED लगाई गई थी, जबकि पिंक पोलिंग बूथ पर पूरा वूमेन पोलिंग स्टॉफ मौजूद रहा. इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन पर पीने का पानी, टॉयलेट, रैंप और युवा वोटरों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वॉइंट बनाये गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details