नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की घोंडा विधानसभा में विधायक श्री दत्त शर्मा ने राजकीय सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन में उनके साथ पीडब्लूडी और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
विद्यालय का उद्घाटन किया गया
विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व गोंडा विधानसभा के विधायक श्री दत्त शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में राजकीय सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर विधायक श्री दत्त शर्मा ने बताया कि दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है.
'सालों से बहुत जर्जर थी स्कूल की हालत'
उन्होंने बताया कि 9 साल पहले इस स्कूल की हालत बहुत जर्जर हो गई थी. बच्चे खुले में पढ़ने के लिए मजबूर थे. लेकिन पीडब्ल्यूडी और एजुकेशन विभाग के साझा सहयोग से ये विद्यालय बनकर तैयार हुआ है.
वहीं दूसरी ओर उन्होंने जनता का भी धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार को चुना. साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का भी धन्यवाद दिया कि वो दिल्ली में शिक्षा को लेकर सबसे ज्यादा जागरूक हैं.
स्कूल के बनने से खुश है स्थानीय लोग
स्थानीय निवासियों ने भी इस स्कूल के बन जाने से बहुत खुशी जताई. उनके मुताबिक समाज में अच्छा स्कूल होने से विद्यार्थियों का भविष्य भी उज्ज्वल होता है. इस मौके पर स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया. जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई.