दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

3000 LED से जगमगाएगा सीलमपुर, गरीबों के मसीहा हैं केजरीवाल- MLA हाजी इशराक - हाजी इशराक खान

उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा को जल्द ही तीन हजार एलईडी लाइट्स मिलने जा रही हैं. इसके लिए विधायक हाजी इशराक खान की तरफ से बाकायदा सर्वे भी करा लिया गया है.

विधायक हाजी इशराक खान

By

Published : Nov 3, 2019, 9:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली को एलईडी लाइट्स से जगमग करने के अपने दावे को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने दो लाख से ज्यादा एलईडी लाइट्स मंगवाई हैं. सरकार के पास पहुंची दो लाख एलईडी में से सीलमपुर विधानसभा के लिए शुरुआती दौर में तीन हजार एलईडी लाइट्स दी जा रही हैं.

सीलमपुर विधानसभा के लिए तीन हजार एलईडी लाइट्स दी गई

इन लाइट्स के क्षेत्र में आते ही एलईडी लगाने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. विधायक हाजी इशराक खान ने बताया कि पिछले काफी दिन से सर्वे करके जगह निर्धारित की जा रही है, जहां एलईडी लाइट्स लगाई जानी हैं. उन्होंने क्षेत्र वासियों से भी अपील की है कि उनके आसपास अगर कोई डार्क स्पॉट है तो वो उसकी जानकारी विधायक कार्यालय को दें.

लगाई जाएंगी तीन हजार एलईडी

विधायक हाजी इशराक खान के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को रोशन करने का वादा दिल्ली की जनता से किया था. उसी को अंजाम देने के लिये उत्तर पूर्वी जिले के मुस्लिम बाहुल्य सीलमपुर विधानसभा के लिए तीन हजार एलईडी लाइट्स दी गई हैं.

'पूरा हो चुका है सीसीटीवी का काम'

हाजी इशराक खान ने बताया कि सीलमपुर विधानसभा में दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिनमे से अधिकांश लग चुके हैं. कुछ जगह पर कैमरे लगाने का काम रुका है क्योंकि वहां या तो कोई बेस नहीं है, या मालिक ने कैमरे लगवाने से इंकार कर दिया.

'घोषणा से ज्यादा पूरे किए वादे'

विधायक ने कहा कि-

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था उससे कहीं ज्यादा पूरा करके भी दिखाया है. एक बार फिर वो अपने काम की वजह से गरीबों के मसीहा बन गए हैं. ऐसे में सिर्फ केजरीवाल ही हैं, जो गरीबों की समस्याओं का निस्तारण करने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details