नई दिल्ली:दिल्ली को एलईडी लाइट्स से जगमग करने के अपने दावे को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने दो लाख से ज्यादा एलईडी लाइट्स मंगवाई हैं. सरकार के पास पहुंची दो लाख एलईडी में से सीलमपुर विधानसभा के लिए शुरुआती दौर में तीन हजार एलईडी लाइट्स दी जा रही हैं.
इन लाइट्स के क्षेत्र में आते ही एलईडी लगाने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. विधायक हाजी इशराक खान ने बताया कि पिछले काफी दिन से सर्वे करके जगह निर्धारित की जा रही है, जहां एलईडी लाइट्स लगाई जानी हैं. उन्होंने क्षेत्र वासियों से भी अपील की है कि उनके आसपास अगर कोई डार्क स्पॉट है तो वो उसकी जानकारी विधायक कार्यालय को दें.
लगाई जाएंगी तीन हजार एलईडी
विधायक हाजी इशराक खान के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को रोशन करने का वादा दिल्ली की जनता से किया था. उसी को अंजाम देने के लिये उत्तर पूर्वी जिले के मुस्लिम बाहुल्य सीलमपुर विधानसभा के लिए तीन हजार एलईडी लाइट्स दी गई हैं.