नई दिल्ली:घोंडा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड की कई गलियों में विधायक अजय महावर ने पानी की नई पाइपलाइन डालने के काम का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक अजय महावर ने कहा कि नई पाइपलाइन डलने से इलाके के निवासियों को नारकीय जीवन से छुटकारा मिल जाएगा और लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया होगा.
इन गलियों में बिछेगी पाइपलाइन
उत्तर पूर्वी दिल्ली की घाेंडा विधानसभा में भी विकास कार्यों में तेजी आने लगी है. इसी कड़ी में भजनपुरा वार्ड में बी ब्लॉक मदर डेयरी, गामड़ी पांचवा पुश्ता की गली नंबर 1,7,8 और ए ब्लॉक की गली नंबर 36 साउथ गामड़ी, सोम बाजार और भजनपुरा में पीने के पानी की पाइपलाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक अजय महावर ने नारियल फोड़कर किया.
इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद पति कुलजीत सिंह बाट, बीसी वशिष्ठ समेत इलाके के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी करेगा पाकिस्तान