दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाेकुलपुरीः बदमाशों ने दुकान में घुस कर दुकानदार को मारी गोली - जाेहर पुर में दुकानदार काे गाेली मारी

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के दुस्साहस इस कदर बढ़ गये हैं (crime in delhi) कि उनमें पुलिस का कोई खाैफ नहीं है. बदमाश आए दिन लूट, हत्या, डकैती और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकलपुरी का है. यहां बदमाशाें ने दुकान में घुसकर दुकानदार काे गाेली मार (miscreants shot shopkeeper In Gokulpuri delhi) दी.

गाेकलपुरी
गाेकलपुरी

By

Published : Jul 24, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 8:16 AM IST

नई दिल्ली: गोकुलपुरी के जोहरीपुर माता वाली गली में बदमाशों ने दुकान में घुस कर दुकानदार को गोली (miscreants shot shopkeeper In Gokulpuri) मार दी. दुकानदार की जांघ और सिर में गोली लगी. गंभीर हालत में पुलिस ने उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


जख्मी दुकानदा का नाम सुधांशु है. उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है. घायल दुकानदार के पिता ने बताया कि जोहरी पुर माता वाली गली में मेन सड़क पर कपड़े की दुकान है. तीन दिन पहले ही उसने यहां पर दुकान ट्रांसफर की थी. दो-तीन दिन पहले किसी शेखर नाम के शख्स से झगड़ा हुआ था. उसने सुधांशु को गोली मारने की धमकी दी थी. सुधांशु के पिता के अनुसार शेखर ने छह गोलियां मारने की धमकी दी थी.

घायल दुकानदार.
गोकुलपुरी में बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारी .
जांच करती पुलिस.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबादः Toy Gun लेकर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने पहुंचे दो युवक, पढ़िये कैसे पकड़ाया

सुधांशु के पिता ने पुलिस काे दिये बयान में बताया कि शेखर अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर आया और गोली मार (shopkeeper shot in johari pur) दी. एक गोली सुधांशु की जांघ में लगी और एक सिर में. सुधांशु के पिता का यह भी कहना था कि उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया है. दुकान में रखे पैसे भी बदमाश ले गए. बदमाश मोटरसाइकिल से आए थे. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

Last Updated : Jul 24, 2022, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details