दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'परिवार को चलाने का एकमात्र सहारा थी गाड़ी, उपद्रवियों ने उसे भी जला दिया' - chand bagh violence

दिल्ली हिंसा में जो भी लोगों का नुकसान हुआ है, वो पूरा करना बेहद मुश्किल है. इसी बीच चांद बाग हिंसा में उपद्रवियों ने रिचा के घर की एक मात्र सहारा बनी गाड़ी को जला दिया. पीड़िता रिचा से बताया कि इस खबर के जरिए रिचा की आपबीती सुनिए...

miscreants burn richa car who is resident of chand bagh in delhi violence
परिवार को चलाने का मात्र सहारा थी गाड़ी

By

Published : Mar 1, 2020, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में लोगों को जिस प्रकार का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई पूरी जिंदगी पूरी नहीं की जा सकती है. कुछ ऐसा ही एक नुकसान चांद बाग के गाड़ी के शोरूम और पेट्रोल पंप के साथ एक गाड़ी का हुआ है. गाड़ी को उपद्रवियों ने आग के हवाले किया. ये गाड़ी सिर्फ एक गाड़ी नहीं थी बल्कि किसी परिवार की जीविका को चलाने का एक मात्र सहारा थी.

दिल्ली हिंसा: दंगाईयों ने जला दी कार

परिवार को चलाने का एकमात्र स्रोत्र थी गाड़ी

चांद बाग में मीडियाकर्मियों को देख भावुक हुई एक महिला ने पूरी तरह जल चुकी एक गाड़ी की ओर इशारा करते हुए बताया कि मेरा नाम रिचा है ये गाड़ी मेरे पति जागरण त्रिवेदी के नाम पर है. ये लोन पर ली थी, जिसकी किश्तें अभी तक जारी है.

रिचा की नम हुईं आंखें

रिचा ने बताया कि यहां सड़क खोदी जा रही थी, जिसकी वजह से गाड़ी यहां से निकाल नहीं सकती थी. हम शादी में गए थे, बाद में पता चला की उपद्रवियों ने हमारी गाड़ी जला दी हैं. ये कहते हुए रिचा की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा कि हम किराए के मकान में रहते हैं. ये गाड़ी ओला के लिए किराए पर चलती है. यही एक मात्र जरिया था, जिससे हमारा घर चलता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details