नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आईटीओ स्थित दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय में आयोजित क्रिसमस डे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
शांति बनाए रखना ही ईसा मसीह का संदेश: इमरान हुसैन क्रिसमस डे के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, सदस्य नैंसी बार्लो, सदस्य अजीत पाल सिंह बिंद्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस मौके पर इमरान हुसैन ने कहा कि ईसा मसीह ने इंसानियत और भाईचारे के साथ मोहब्ब्त को पैगाम दिया है, हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर समाज में भलाई के कामों को करते रहना होगा. आज नफरत की बात हर तरफ फैल रही है अगर हम ईसा मसीह के बताए सिद्धांतों पर आगे बढ़ेंगे तो यकीनन यह सब ख़त्म हो जाएगा और सारी दुनियां में प्यार ही प्यार होगा. उन्होंने जाकिर खान को चेयरमैन बनाने पर केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि कमीशन की यह टीम सबको साथ लेकर चल रही है.
क्रिसमस डे के कार्यक्रम में यह लोग रहे शामिल
कार्यक्रम में इमरान हुसैन के साथ ही एमएलए मदन लाल, पवन शर्मा, प्रवीण देशमुख, हेल्थ एडवाइजर सुधि नाथ, सचिव सुमित नाथ, अनिल पांडेय, अनिल विल्सन सचिव दिल्ली सेमेट्री कमेटी, डेनियल दास अध्यक्ष बापटिस्ट चर्च नॉर्थ इंडिया, फादर कोस्टा, अनन्या हिमांशु, पास्टर सुजीव दास, जमाल अहसान, शिवानी तिवारी, मौलाना जावेद सिद्दीकी, जावेद अख्तर समेत बहुत से गणमान्य मौजूद रहे.
अन्नदाताओं का अपमान करने वाले देश भक्त कैसे हो सकते
इस मौके पर चेयरमैन जाकिर खान ने भी देशवासियों को क्रिसमस डे की शुभकानाएं देते हुए ईसा मसीह के बताए मार्ग पर आपसी सदभाव भाईचारे को कायम रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग किसान बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के बारे में गलत बयानी करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अन्नदाताओं का अपमान करने वाले देश भक्त कैसे हो सकते हैं. ऐसे लोग देश की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए भी खतरा हैं. इस मौके पर नैंसी बार्लो और अजीत पाल सिंह बिंद्रा ने भी देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी.