नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है. कोरोना का संक्रमण पिछले दिनों से कम हो रहा है. जमीयत उलेमा हिंद दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना आबिद कासमी ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. दिल्ली में कोरोना से निपटने के सरकारी इंतजाम नकाफी हैं.
पहले ही खोलने चाहिए थे कोविड सेंटर
जमीयत उलेमा हिंद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आबिद कासमी ने कहा कि दिल्ली सरकार को कोविड केयर सेंटर अब खोलने में लगी है. उन सेंटरों को बहुत पहले ही खोल दिया जाना चाहिए था, आज भी दिल्ली सरकार के इंतजाम इस महामारी से निपटने के लिए नकाफी हैं.
कोरोना से निपटने में सरकार के इंतजाम नाकाफी
मौलाना आबिद ने कहा कि जमीयत उलेमा ने भी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन देने का काम किया था. जमीयत की एंबुलेंस अभी भी लगातार कोविड पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रही है. कोविड से लडने के लिए को इंतजाम सरकार को करने चाहिए थे वह नहीं कर सकी. सरकार वैक्सीन को लेकर को वादे कर रही थी वह भी नकाफी हैं. दिल्ली में वैक्सीनेशन के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. केजरीवाल केंद्र सरकार पर बात डाल कर अपनी नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार कर रही स्पूतनिक का ऑर्डर, सीएम ने कहा: तीसरी लहर के लिए तैयार
निजी लोगों ने की कोविड मरीजों की मदद
दिल्ली सरकार को कोविड से लडने के लिए इंतजाम करने चाहिए थे, जिस तरह से रामलीला ग्राउंड में इंतजाम किए गए हैं, वो पहले भी बन सकता था, पहले से भी यह इंतजामात जो सकते थे, दिल्ली में बड़ी बड़ी जगह मौजूद हैं.अस्थाई अस्पताल वहां भी बन सकते थे. निजी लोगों ने भी कोविड पीड़ितों की बढ़ चढ़कर मदद की है.
फिलस्तीन पर इजरायल का हमला कायराना करतूत
मौलाना आबिद कासमी ने इजरायली सेना का फलस्तीन पर किया गया हमला एक कायराना करतूत है, इजरायल पहले भी यह सब करता रहा है.फलस्तीन पर इजरायल ने बर्बरता की इंतेहा कर रखी है. वहां बच्चे बुजुर्ग और औरतों को निशाना बनाया जा रहा है.अपनी चालों से वह बाज नहीं आ रहा है.