नई दिल्ली: बुराड़ी के इब्राहिमपुर में बने श्रीनिवास संस्कृत विद्यापीठम् गुरुकुल में दिल्ली सरकार की तरफ से मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. हर रोज 70 से 75 बच्चे इस मस्ती की पाठशाला बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. छात्रों को संस्कृत भाषा, मधुर संगीत के जरिए सिखाया जा रहा है. दिल्ली सरकार की तरफ से मस्ती की पाठशाला का आयोजन करीब 150 जगहों पर किया जा रहा है.
ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के तहत गुरुकुल के बच्चों को गणित, साइंस, संस्कृत और वेद सिखाया जा रहा है. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग द्वारा गुरुकुल के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया गया है. गर्मी की छुट्टियों के दौरान यह पाठशाला बच्चों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. मस्ती की पाठशाला में बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाह रहे हैं.