नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 5 में स्थित फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. भीषण आग को देखते हुए दमकल की 34 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया था. शाम लगभग छह बजे आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल कूलिंग का काम जारी है. आग प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्ट्री में लगी है. इमारत के तीसरी मंजिल में आग लगी लेकिन आग ने फैक्ट्री के साथ वाली बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया.
पहले भी इंडस्ट्रियल एरिया नरेला और बवाना इलाके में फैक्ट्री में आग लगने के चलते भारी नुकसान हुआ है. और अब एक बार फिर बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर 5 की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई इसके बाद दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है. समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरे तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है.