दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे, साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. इस दौरान संस्था की तरफ लोगों की सेवा करने की सलाह दी.

masks and sanitizers distribution to poor people in north east delhi
भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

By

Published : Apr 28, 2021, 11:51 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर मदद पहुंचा रही है. ऐसे में तमाम संस्थाएं भी सरकारों के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली की भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने घोंडा विधानसभा क्षेत्र में गरीब-बेसहारा लोगों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए.

भारतीय जन सेवा ट्रस्ट ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

इस दौरान मार्केट की दुकानों को सैनिटाइजेशन भी किया गया. भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम देओल ने कहा कि जिस तरह राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अपना विकराल रूप ले रखा है, हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और उनकी मदद करना है. उन्होंने कहा कि बेसहारा लोगों को सहारा देकर एक उचित कदम उठाया जा रहा है. प्रमुख समाजसेवी नीरज गुप्ता द्वारा यह महत्वपूर्ण कार्य किया गया.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में दिन-ब-दिन कम हो रहे कोरोना टेस्ट, 15 दिन में 56 हजार की गिरावट

समाजसेवी नीरज गुप्ता ने कहा कि कि इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की सेवा करना, उन्हें जागरूक करना ही मानवता है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मानवता की सेवा करना है और लोगों को बचाना भी है. इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी नीरज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम देवल, उपाध्यक्ष दीपक देवल, भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के महासचिव डॉ. विकास कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details