दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भड़ली नवमी 2020: आज है शादी-विवाह के लिए शुभ समय, होंगी कई शादियां - दिल्ली शादी न्यूज

लॉकडाउन और कोरोना के कारण कई शादियां टल गई थी. ऐसे में आज का दिन यानी की 29 जून को शादियों के लिए शुभ दिन माना गया है. दिल्ली में आज सैकड़ों शादियां होने की आशंका है.

marriages will held on 29 june in delhi due to bhadli navami 2020
29 जून को दिल्ली में होंगे सैंकड़ों विवाह संपन्न

By

Published : Jun 29, 2020, 4:07 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना और लॉकडाउन के चलते शादी-विवाह नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में अब शादियां कोरोना नियमों के तहत संपन्न हो रही है. अगर आज के दिन की बात करें यानी की 29 जून 2020 की तो आज का दिन विवाह के लिए बहुत शुभ माना जाता है. आज दिल्ली में वे सभी शादियां होंगी जो किसी कारणवश लॉकडाउन के दौरान टल गई थी. साथ ही जिन शादियों के मुहूर्त नहीं निकलते, उनके लिए आज का दिन शुभ माना गया है. हालांकि, बहुत ही सादगी से और कम संख्या में लोग जाकर शादी-विवाह का कार्यक्रम पूरा करेंगे.

29 जून को दिल्ली में होंगे सैंकड़ों विवाह संपन्न

सैकड़ों शादियां होने की संभावना

आज दिल्ली में विवाह का सबसे बड़ा मुहूर्त है. आज एक अनुमान के अनुसार दिल्ली में सैकड़ों शादियां होने की संभावना है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में सभी प्रकार की सामाजिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. जिसके चलते अनेक शादियां सही समय पर नहीं हो पाई थी.

लॉकडाउन में नहीं हुई शादियां आज होंगी

दिल्ली में अनेक शादियां लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाई थी, क्योंकि केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा था कि अब दिल्ली में किसी प्रकार के कोई भी कार्यक्रम नहीं होंगे और कोई भी शख्स घरों से बाहर नहीं निकलेगा. उस समय जितनी शादियां तय थी, वह सभी शादियां टाल दी गई थीं. आज बड़ा विवाह मुहूर्त है. 29 जून को दिल्ली में सैकड़ों शादियां होने का अनुमान है, जो शादियां लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाई थी अथवा जिन शादियों का मुहूर्त नहीं निकल रहा था. 29 जून को वह सभी शादियां हो सकती हैं. यह दिन विवाह की दृष्टि से अति शुभ माना गया है.

आज है भड़ली नवमी


29 जून और 30 जून के बाद अगले 4 महीने तक शादियां नहीं होंगी. अगली शादी का संयोग नवंबर महीने में जाकर बनेगा, जिसे देव उठान एकादशी कहा जाता है. इस दिन से अगली शादियां होंगी. अर्थात 29 और 30 जून ही मात्र वो दिन है, जब दिल्ली में शादियां हो सकती हैं.

लॉकडाउन के चलते दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल और मैरिज होम बंद कर दिए गए थे. सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. अब 29 जून का लोगों ने सदुपयोग किया. जो शादियां टल गई थी, वह सभी शादियां 29 जून को हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details