नई दिल्ली:ऑड ईवन (ODD-EVEN ) के मुद्दे पर दिल्ली में राजनीति गर्माती जा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल के घोषणा करने के बाद से ही दिल्ली प्रदेश बीजेपी के दो प्रमुख नेताओं ने न सिर्फ इसका विरोध किया, बल्कि इसे लेकर केजरीवाल को नसीहत भी दी है.
संवाददाता निरंजन मिश्रा की रिपोर्ट शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में ऑड-ईवन (ODD-EVEN ) लागू करने की घोषणा की. केजरीवाल की इस घोषणा के अगले दिन, शनिवार को दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय गोयल ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वो प्रदूषण कम करने के लिए गंभीर कदम उठाने की जगह ऑड ईवन के जरिए अपनी राजनीति चमका रहे हैं.
ऑड-ईवन सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए-मनोज तिवारी
विजय गोयल की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसी मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में मनोज तिवारी ने इस ऑड ईवन (ODD-EVEN ) को पूरी तरह से गैरजरूरी करार दिया है. मनोज तिवारी ने चिट्ठी में कहा है कि ऑड-ईवन योजना सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता का मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लागू की जा रही है.
मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी इस योजना के जरिए निजी वाहनों को सड़कों पर न उतरने देने की केजरीवाल सरकार की मंशा पर भी मनोज तिवारी ने सवाल उठाये हैं. दिल्ली में कम प्रदूषण के लिए मनोज तिवारी ने इस पत्र के जरिए भी केंद्र सरकार की पीठ थपथपाई है. वहीं इसके लिए उल्टा केजरीवाल सरकार निशाना साधा है.
डीटीसी के बेड़े में बसें न बढ़ाने को लेकर भी मनोज तिवारी ने केजरीवाल को निशाने पर लिया है. अंत में मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वे इस योजना पर पुनर्विचार करें और कोशिश करें कि इसे लागू ना होने दिया जाए.