नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वो अपने लोकसभा क्षेत्र में मस्जिदों का सर्वे कराएंगे. दरअसल भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के एक बयान के बाद मनोज तिवारी का ये बयान आया है.
प्रवेश वर्मा के बाद अब मनोज तिवारी ने उठाया मस्जिदों का मुद्दा, कराएंगे सर्वे - Survey
मनोज तिवारी का कहना है कि दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्थलों का सर्वे कराया जाएगा, जिसमें मस्जिदों के ऊपर भी सर्वे होगा. बता दें कि पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सबसे पहले ये मुद्दा उठाया था, जिसके बाद उन्हें जान से मार देने की धमकी भी मिली.
धार्मिक स्थलों का कराएंगे सर्वे
मनोज तिवारी का कहना है कि दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्थलों का सर्वे कराया जाएगा, जिसमें मस्जिदों के ऊपर भी सर्वे होगा. बता दें कि पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सबसे पहले ये मुद्दा उठाया था, जिसके बाद उन्हें जान से मार देने की धमकी भी मिली और अब मनोज तिवारी को भी जान से मारने की धमकी मिली है.
मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि कुछ लोग धार्मिक स्थलों की आड़ में लगातार सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. यही सब उनके लोकसभा क्षेत्र में भी हो रहा है, जबकि बिना परमिशन के ऐसा नहीं होना चाहिए इसलिए मनोज तिवारी अब इन चीजों पर एक्शन लेने की सोच रहे हैं.