दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, बिहार का है आरोपी - समाचार

मनोज तिवारी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बिहार के बक्सर का रहने वाला है, जिसका नाम गुड्डू बताया जा रहा है.

मनोज तिवारी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है

By

Published : Jun 24, 2019, 2:34 AM IST

नई दिल्ली:बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम गुड्डू बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 25 साल है. आरोपी बिहार के बक्सर का रहने वाला है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुड्डू ने सुर्खियां बटोरने के लिए मनोज तिवारी को धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है कि उसने इस तरह का मैसेज मनोज तिवारी को क्यों भेजा.

मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था. जिसमें ना सिर्फ मनोज तिवारी का नाम था, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम था. जिसके बाद मनोज तिवारी ने तुरंत दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत की.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी जांच पड़ताल की, जिसके बाद छानबीन कर 25 साल के गुड्डू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार के बक्सर का रहने वाला है और उसने ये सब सुर्खियां बटोरने के लिए किया था. हालांकि दिल्ली पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

आरोपी गुड्डू का मैसेज

मनोज तिवारी को मिले एसएमएस में आरोपी ने लिखा था- "मुझे खेद है कि मैंने 'बहुत मजबूर होकर' मनोज तिवारी और नरेंद्र मोदी की जान लेने का फैसला किया है." ये धमकी भरा मैसेज शुक्रवार दोपहर को मनोज तिवारी के निजी मोबाइल नंबर पर भेजा गया था.

'मुझे डर नहीं लग रहा है'

बता दें कि मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से इस मैसेज के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- "जिस तरह का मैसेज मुझे मिला है, उससे किसी अज्ञात व्यक्ति की मजबूरी साफ दिखाई दे रही है. हालांकि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मारने की धमकी दी है जो बहुत गलत है. मुझे बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है. मैसेज के बारे में मैंने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस इस अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है." उन्होंने कहा था कि मैं उस व्यक्ति से अपील करूंगा कि वो सामने आकर अपनी मजबूरी बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details