नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रोहताश नगर में राठी मील के पास स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं ओपन जिम का उद्घाटन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया.
मनोज तिवारी ने किया पार्क का उद्घाटन 'दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है'
इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि समस्या तब आती है जब केजरीवाल काम रोकने लगते हैं. दिल्ली में कई समस्याएं हैं, उन सबको पीछे छोड़ते हुए काम कर दीजिए दिल्ली की जनता थैंक्स करना जानती है.
यमुनापार को बेहतर बनाना है लक्ष्य
मनोज तिवारी ने उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि ये एक विजन का उदाहरण है. जब किसी जन प्रतिनिधि या पार्टी का एक विजन होता है तो उनका रिजल्ट राठी मील पार्क की तरह सामने आता है. उन्होंने कहा इसी विजन को लेकर पूरे नार्थ ईस्ट दिल्ली को तैयार करना पड़ेगा.
बच्चों के लिए जरूरी था पार्क निर्माण
राठी मील के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बच्चों के खुलकर बैठने, खेलने कूदने की जगह नहीं थी. मनोज तिवारी ने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य है कि हम अपने यमुनापार को इस तरह बना दें कि यहां रहना परेशानी का नहीं बल्कि खुशी का कारण बन जाए.