नई दिल्ली:बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी प्रवास कार्यक्रम के तहत पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा स्थित शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती पहुंचे. इस दौरान मनोज तिवारी ने लोगों से उनका हालचाल पूछा और केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला किया.
झुग्गी-बस्ती में मनोज तिवारी का रात्रि प्रवास, केजरीवाल सरकार पर बोला हमला - east delhi news
मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी का कहना है कि दिल्ली में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं काफी खराब हैं.
केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने बताया कि शशि गार्डन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है, इसके बावजूद इस क्षेत्र की सड़कें खराब हैं. सड़कों पर सीवर का पानी जमा रहता है. गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, झुग्गियां पक्की नहीं की गईं हैं, इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रही है. ये तमाम मुद्दे मनोज तिवारी ने उठाए.
तिवारी ने कहा कि प्रवास के दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार की हकीकत सामने आ रही है. अभी तक उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाके में 22 प्रवास किए सभी जगह के लोग पानी, स्वास्थ्य सेवा के लिए जूझते नजर आए. तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को एसी कमरे से निकल कर जनता के बीच जाकर देखना चाहिए की दिल्ली की जनता कितनी परेशान है. इस दौरान मनोज तिवारी अपने अंदाज में लोगों के बीच गाना गाते भी नजर आए.