नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में मुन्ना नाम के शख्स की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मुन्ना की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी दूसरी पत्नी ने ही की थी. हत्या के बाद उसने पुलिस को खुद फोन करके बताया था कि उसके पति की मौत हो गई है. हालांकि उसने यह नहीं बताया था कि उसने पति की हत्या की है, लेकिन पुलिस पूछताछ के बाद वो टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर पूर्वी जिला के आला अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह तकरीबन 5 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस की एक टीम घटनास्थल यानी गली नंबर 3/2, पश्चिम कमल विहार, करावल नगर पहुंची, जहां मुन्ना खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था.
निरीक्षण करने पर पीड़ित के गले और सिर पर चोट के निशान हैं, साक्ष इकठ्ठा के लिए मोबाइल एफएसएल और मोबाइल क्राइम टीमों को बुलाया गया. मुन्ना को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक की दो शादियां हुई थीं. पहली पत्नी बिहार के भागलपुर में तीन बच्चों के साथ रहती है. करावल नगर में वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. दूसरी पत्नी से उसे एक बेटा है.