दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करावल नगरः युवक ने शादीशुदा होने की बात दूसरी पत्नी से छुपाई, महिला ने गला दबाकर की हत्या - करावल नगर में मुन्ना नामक युवक की हत्या

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में मुन्ना नामक युवक की हत्या उसकी दूसरी पत्नी ने ही कर दी. महिला ने खुद पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. मृतक की पहली पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बिहार के भागलपुर में रहती है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 10:44 PM IST

करावल नगर में दूसरी पत्नी ने की युवक की हत्या

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में मुन्ना नाम के शख्स की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मुन्ना की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी दूसरी पत्नी ने ही की थी. हत्या के बाद उसने पुलिस को खुद फोन करके बताया था कि उसके पति की मौत हो गई है. हालांकि उसने यह नहीं बताया था कि उसने पति की हत्या की है, लेकिन पुलिस पूछताछ के बाद वो टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर पूर्वी जिला के आला अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह तकरीबन 5 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस की एक टीम घटनास्थल यानी गली नंबर 3/2, पश्चिम कमल विहार, करावल नगर पहुंची, जहां मुन्ना खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था.

निरीक्षण करने पर पीड़ित के गले और सिर पर चोट के निशान हैं, साक्ष इकठ्ठा के लिए मोबाइल एफएसएल और मोबाइल क्राइम टीमों को बुलाया गया. मुन्ना को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक की दो शादियां हुई थीं. पहली पत्नी बिहार के भागलपुर में तीन बच्चों के साथ रहती है. करावल नगर में वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. दूसरी पत्नी से उसे एक बेटा है.

ये भी पढे़ंः गाजियाबादः हॉस्पिटल आने वाली महिलाओं से लूटपाट करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

जांच में सामने आया कि मुन्ना की दूसरी पत्नी 24 साल की है. जबकि, मुन्ना 38 साल का था. दोनों के बीच उम्र का अंतर ज्यादा था और उसने अपनी दूसरी पत्नी को यह बता कर शादी नहीं की थी कि वह पहले से शादीशुदा है. जब उसकी दूसरी पत्नी को इस बात का पता चला तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. इस बात की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मुन्ना की पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने पूछताछ में खुलासा किया कि शनिवार रात को उसका मुन्ना से झगड़ा हुआ था. मुन्ना जब सो गया तो रात तकरीबन 3 बजे उसने पहले डंडे से मुन्ना के सर पर मारा और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बहरहाल पुलिस ने मुन्ना के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः India vs Ireland T20 WC : टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड को 5 रन से हराया

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details