नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक दुकानदार और ग्राहक के बीच 500 रुपये को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बीच ग्राहक ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल तोड़कर दुकानदार की गर्दन पर मार दी. जिससे अरुण नाम का दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आखिर किसके पास थे पांच सौ रुपए
जानकारी के मुताबिक पीड़ित अरुण मल्होत्रा परिवार के साथ हर्ष विहार इलाके में रहते हैं. हर्ष विहार बाजार में उनकी किराने की दुकान हैं. बुधवार रात वो दुकान को बंद करने जा रहे थे. इस दौरान इलाके में रहने वाला नीरज नाम का युवक उनकी दुकान पर आया और पांच सौ रुपये का छुट्टे मांगने लगा. अरुण ने कहा कि कुछ सामान लेने पर मिल जाएगा.