दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

500 रुपये को लेकर ग्राहक और दुकानदार में हुआ विवाद, गर्दन पर मारी बोतल - harsh vihar man attack shopkeeper

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में सामान लेने के बाद पांच सौ रुपये दुकानदार या ग्राहक किसके पास इस बात को लेकर ग्राहक और दुकानदार में कहासुनी हो गई. ग्राहक ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल फोड़ कर दुकानदार के गर्दन में मार दी.

Harsh vihar Delhi
हर्ष विहार दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 11, 2020, 10:58 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक दुकानदार और ग्राहक के बीच 500 रुपये को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बीच ग्राहक ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल तोड़कर दुकानदार की गर्दन पर मार दी. जिससे अरुण नाम का दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

500 रुपये को लेकर विवाद

आखिर किसके पास थे पांच सौ रुपए

जानकारी के मुताबिक पीड़ित अरुण मल्होत्रा परिवार के साथ हर्ष विहार इलाके में रहते हैं. हर्ष विहार बाजार में उनकी किराने की दुकान हैं. बुधवार रात वो दुकान को बंद करने जा रहे थे. इस दौरान इलाके में रहने वाला नीरज नाम का युवक उनकी दुकान पर आया और पांच सौ रुपये का छुट्टे मांगने लगा. अरुण ने कहा कि कुछ सामान लेने पर मिल जाएगा.


नीरज ने दूध का एक पैकेट मांगा. दूध देने के बाद अरुण ने उससे रुपये मांगे. इस पर नीरज कहने लगा कि उसने अभी 500 रुपये का नोट दिया है. अरुण ने कहा कि मेरी दुकान और जेब को चेक कर लो, मेरे पास 500 रुपये के नोट नहीं है. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.

कोल्डड्रिंक की बोतल से किया अटैक

आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत करवा दिया. अरुण अपनी दुकान बंद करने लगे. तभी नीरज ने बाहर बॉक्स में रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतल तोड़कर उनकी गर्दन पर मार दी. गर्दन कटने से अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी मौके से फरार हो गया.

सूचना मिलने के बाद परिजन दुकान पर पहुंचे और अरुण को जग प्रवेश चंद अस्पताल लेकर गए. जहां मरीज की गंभीर हालत के चलते आरएमएल में रेफर कर दिया गया. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details