नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार के सी ब्लॉक के स्कूल में वाहन चालकों के चालान के निपटारे के लिए लोक अदालत लगाई गई. इस लोक अदालत में जज के द्वारा चलानों का निपटारा किया गया. वहीं वाहन चालकों का कहना है कि सुबह 5 बजे से लाइनों में लगे हैं, लेकिन 10 बजे तक भी चलानों का कार्य शुरू नहीं किया गया हैं. इसके कारण कई घंटों तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
उत्तर पूर्वी दिल्ली: चलान के निपटारे के लिए लगाई गई लोक अदालत - लोक अदालत यमुना विहार
यमुना विहार के सी ब्लॉक के स्कूल में वाहन चालकों के चालान के निपटारे के लिए लोक अदालत लगाई गई. इस लोक अदालत में जज के द्वारा चलानों का निपटारा किया गया.
लोक अदालत
वहीं वाहन चालकों का आरोप है कि चलाना को भरने के लिए पहले कोई सूचना नहीं बताई गई थी कि किस तरह के चलान का निपटारा किया जाएगा. जब वाहन चालक अपने चालान भरने आए, तो उन्हें पता चला कि केवल ओवर स्पीड का चालान ही लोक अदालत में भरा जाएगा, बाकी चालनों का निपटारा कोर्ट से होगा, जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ा. दरअसल वाहन चालकों का समय भी खराब हुआ और वाहन चालकों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना भी पड़ा.