दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोनाः लॉकडाउन का उल्लंघन, इकठ्ठे होकर क्रिकेट खेल रहे बच्चे - coronavirus in india

कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. वहीं कुछ लोग इस व्यवस्था का पालन कर रहे हैं. तो कुछ लोग उल्लंघन कर रहे हैं.

Children play cricket together Shiv Vihar Delhi
लॉकडाउन उल्लंघन

By

Published : Apr 2, 2020, 2:39 PM IST

नई दिल्लीःकोरोना वायरस से जंग के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है और लोग इस व्यवस्था का पालन भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन का मजाक उड़ाने से भी नहीं चुक रहे हैं. शिव विहार इलाके के दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास सैकड़ों की संख्या में बच्चे इकठ्ठा होते हैं और क्रिकेट खेलते हैं. बच्चों में लॉकडाउन नाम का कोई डर नहीं है दिखता है.

लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन

लोगों को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं हैं. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

बच्चे दे रहे हैं सीख

कुछ बच्चे लॉकडाउन का पालन करते हुए सीख भी दे रहे हैं. इसी इलाके के कई बच्चों ने लॉकडाउन में अपने घर पर ही रहना सीख लिया है. कुछ बच्चे घर में रहने के साथ नृत्य भी करते हैं, ताकि लॉकडाउन का पालन भी हो जाए और कोरोना वायरस से बचाव भी. बच्चे लोगों को सीख दे रहे हैं कि घर से बाहर ना निकलें और दूसरों को सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details