दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीवर की वजह से धंस गई थी जमीन, निगम पार्षद ने करवाया ठीक - drain problem in gakalpuri

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी वार्ड 53 ई के गंगा विहार इलाके में सीवर के पानी की वजह से जमीन नीचे धंस गई थी.

Land was sunk due to sewer water and corporation councilor got it right
सीवर की वजह से धंस गई थी जमीन

By

Published : Jun 23, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं कई इलाकों में सीवर का पानी सड़क पर आ गया था. इसी बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी वार्ड 53 ई के गंगा विहार इलाके में सीवर के पानी की वजह से जमीन नीचे धंस गई थी.

धंस गई थी जमीन

सड़क के धंसने से राहगीरों को वहां से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं रात के समय हादसे होने की आशंका भी बनी हुई थी. जिसे लेकर स्थानीय निगम पार्षद से शिकायत के बाद उसे तुरतं ठीक कराया है.

ठीक करानेके बाद

पार्षदा निर्मला कुमारी बताती हैं कि क्षेत्र से मिलने वाली हर समस्या को जल्द से जल्द निपटाने के लिए हम प्रयासरत रहते हैं और हमें जैसे ही शिकायत मिली, हमने उस शिकायत को दूर किया और जाल लगवाकर रास्ते को सुगम बनाया. अब यहां से निकलने में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details