नई दिल्ली:शहीदों और कोरोना योद्धाओं के परिवारों की खुशियों की कामना के लिए 1008 दीप जलाए गए. कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले और शहीदों की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन उत्तर पूर्वी दिल्ली में किया गया.
उत्तर पूर्वी जिले की की घोंडा विधानसभा के चौथा पुस्ता करतरार नगर में 1008 दीप जलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के नेता गौरव शर्मा ने आयोजित कराया था. इसका उद्देश्य कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोग और शहीदों को याद करना था.
शहीदों की याद में जलाए गए दीप ये भी पढ़ें-मिट्टी के दीयों के साथ मनाएं दिवाली, दूसरों के घर भी होंगे रोशन
गौरव शर्मा ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोरोना काल में जान गवाने वाले लोग और हमारी देश की रक्षा करने वाले उन शहीदों की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम क्षेत्र की जनता द्वारा किया गया और क्षेत्र की जनता ने अपने हाथों से धनतेरस के त्यौहार के उपलक्ष में 1008 दीपदान उत्सव मनाया. उन शहीदों को याद किया गया जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई.
शहीदों की याद में दीप प्रज्जवलन दीपदान उत्सव में एक आर्टिफिशियल पेड़ भी लगाया गया. उस पेड़ पर उन शहीदों के नाम और कोरोनाकाल में घोंडा विधानसभा क्षेत्र में करुणा से जान गवाने वाले लोगों के नाम स्लोगन के साथ लटकाए गए थे और उन लोगों को याद करते हुए 1008 दीपक जलाकर धनतेरस का त्यौहार मनाया गया.