नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा स्थित एक निजी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल का लैब टेक्नीशियन बच्ची के साथ काफी समय से यौन शोषण कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित बच्ची के परिजन ने भजनपुरा थाने में दी गई शिकायत में बताया कि बच्ची काफी दिनों से स्कूल जाने में डर महसूस कर रही थी. आए दिन स्कूल से कॉल आता था कि बच्ची की तबीयत खराब है. जब उन्होंने कड़ाई से बेटी से इसकी वजह पूछी तो उसने खुलासा किया कि स्कूल का लैब टेक्नीशियन उसके साथ गलत हरकत करता है. मौका देखकर उसे पकड़ने की कोशिश करता है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की. आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करने का भरोसा जताकर छोड़ दिया और लैब टेक्नीशियन की हरकत आगे भी जारी रही.