दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोविड मुक्त होकर एम्स से डिस्चार्ज हुए करावल नगर के विधायक

करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं सफल इलाज के बाद विधायक को डिस्चार्ज कर दिया गया.

kraval nagar MLA Mohan singh bisht discharged from AIIMS after Corona treatment
विधायक मोहन सिंह बिष्ट

By

Published : Jul 5, 2020, 1:01 AM IST

नई दिल्लीः करावल नगर से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट को शनिवार शाम एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 23 जून को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स ट्रॉमा सेंटर के कोविड वार्ड में डॉ. नीरज निश्चल की देखरेख में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. डॉ. नीरज अभी तक 250 से 300 कोरोना मरीजों को देख चुके हैं, जो ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

विधायक मोहन सिंह बिष्ट को एम्स ने किया डिस्चार्ज

इसससे पहले जब 20 जून को विधायक की तबीयत खराब हुई, तो उनके समर्थकों ने लोगों से अपील की थी कि अफवाह नहीं फैलाएं. फिलहाल बिष्ट 10 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में हैं. विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि 20 जून को उन्हें तेज बुखार हुआ. शरीर में तेज दर्द होने लगा.

इलाज के लिए 21 जून को मूलचंद अस्पताल में एडमिट हुए. वहां उनकी कोविड 19 की जांच हुई, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद 23 जून को उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. 12 दिनों तक एम्स में एडमिट रहने के बाद उन्हें 4 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया.

जांच में हाइपर टेंशन और डायबिटीज भी निकला

ऑब्जरवेशन के बाद पता चला कि वह हाइपरटेंशन और डायबिटीज के भी मरीज हैं. विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने कभी भी डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच नहीं करवाई. लेकिन कोविड इलाज के दौरान जब रूटीन चेकअप किया गया, तो उनमें डायबिटीज और हाइपरटेंशन भी पाया गया.

'कहां और किससे इन्फेक्शन हुआ, मालूम नहीं'

बिष्ट ने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र करावल नगर में काफी सक्रिय थे. लोगों को राशन बांट रहे थे. बहुत सारे लोग उनसे मिलने आ रहे थे. पता नहीं उन्हें यह बीमारी किस से मिल गई. बताया गया कि विधायक में कोरोना के माइल्ड सिम्टम्स थे, इसीलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details