नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 13 दिसंबर 2021 को दिल्ली की योगशाला योजना का उद्घाटन किया गया था. इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम दिल्ली के नागरिकों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों के सुखी स्वस्थ एवं बीमारी युक्त जीवन को स्वस्थ बनाया जा सके.
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार द्वारा 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं. दिल्ली वासियों को योग का अभ्यास निशुल्क दिया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्रवासियों को निशुल्क योग की क्लास दिल्ली सरकार के योग टीचर द्वारा प्रदान की जा रही है. यह योग समाज में सुधार लाने के लिए भी कारगर साबित होगी.