नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना में तैनात कांस्टेबल सतवीर ने कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर से ड्यूटी जॉइन कर ली है. थाने पहुंचते ही कांस्टेबल सतवीर को फूल मालाएं पहनाई गई और तालियां बजाकर साथी पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल सत्यवीर का स्वागत किया.
ज्योति नगर: कोरोना से जंग जीत कर ड्यूटी पर लोटे कांस्टेबल सत्यवीर - corona virus treatment
दिल्ली पुलिस लगातार कोरोना का सामना फ्रंट से कर रही है और इसकी चपेट में भी आ रही है. इसी कड़ी में कांस्टेबल सत्यवीर भी कोराना संक्रमित हो गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक बार फिर से ड्यूटी जॉइन कर ली है.
कांस्टेबल सत्यवीर
DCP ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने कांस्टेबल की फोटो ट्विटर पर भी शेयर की हैं. कांस्टेबल सतीश ने बताया कि थाने में लगातार ड्यूटी पर मजबूती से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. लेकिन शासन और प्रशासन की मदद मिली और राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती होने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद अब फिर से ड्यूटी और फिर से कर्तव्य का पालन कर जनता की सेवा के लिए तैयार हैं.