दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेल पर जेल से बाहर आया और फिर से करने लगा वारदात, साथी समेत गिरफ्तार

ज्योति नगर पुलिस ने झपटमारी की वारदातों में शामिल एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बाइक, चार मोबाइल फोन और एक पिस्टल कारतूस के साथ बरामद की है.

jyoti nagar police arrested snatchers
बेल पर जेल से बाहर आया और फिर से करने लगा वारदात

By

Published : Jan 22, 2021, 3:57 AM IST

नई दिल्लीः ज्योति नगर पुलिस ने झपटमारी की वारदातों में शामिल एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बाइक, चार मोबाइल फोन और एक पिस्टल कारतूस के साथ बरामद की है. आरोपी के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों की पहचान अमित ठाकुर (25) और रोहित पांचाल (21) के रूप में हुई है. आरोपी अमित एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं में शामिल रहा है. उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 15 जनवरी को दो शातिर झपटमारों के ज्योति नगर इलाके में आने की सटीक जानकारी मिली थी.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में SHO शैलेंद्र तौमर, हेड कॉन्स्टेबल विकास, कॉन्स्टेबल रवि, रोहित और सोनू की टीम पड़ताल में जुट गई. पुलिस टीम ने अशोक नगर सर्विस लेन पर शराब की दुकान के पास ट्रैप लगा दिया. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका. तलाशी लेने पर लड़के के पास से देशी पिस्टल, कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद हुआ.

डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की तो पाया कि आरोपियों के पास से मिली बाइक वेलकम इलाके से चोरी की पाई गई, जिसकी ई एफआईआर दर्ज थी. इस बाइक पर आरोपियों ने किसी और सेम बाइक की नंबर प्लेट लगाई हुई थी. दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दो और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए.

यह भी पढ़ेंः-गैंगस्टर नीरज बवाना से प्रभावित युवक चला डकैती डालने, पकड़ा गया पूरा गैंग

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अमित ठाकुर दिल्ली के हाजीपुर बेहटा का रहने वाला और पेशे से इलैक्ट्रीशियन है. अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह अपने साथी के साथ पकड़ा गया. अमित इससे पहले शाहदरा और पश्चिमी दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उधर पकड़ा गया रोहित आठवीं तक पढ़ा लिखा है और शाहदरा इलाके का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक रोहित इससे पहले शाहदरा जिले के एमएस पार्क और जीटीबी एंक्लेव थानों में दर्ज चार अम्मलों में शामिल रह चुका है और कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. अपने रोजाना के खर्चे को पूरा करने के लिए यह फिर से घटनाओं को अंजाम देने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details