नई दिल्ली:सोसायटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स (एसआईएलएफ) और एसआईएलएफ लेडीज ग्रुप द्वारा शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली उच्च न्यायालय की जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कानूनी पेशे में लैंगिक प्रतिनिधित्व में भारी असमानता को देखकर बहुत अफसोस होता है. हमारे लॉ स्कूलों में 50% से अधिक महिला छात्र होने के बावजूद प्रैक्टिस करने वाले वकीलों में केवल 15% महिलाएं ही हैं.
उन्होंने इसके लिए घर में महिलाओं के द्वारा सामना की जाने वाली बाधाओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि कैसे कई सक्षम महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में स्वीकार्यता पाने के लिए संघर्ष कर रही हैंप्रतिभा एम सिंह ने कहा कि महिला वकीलों को प्रमुख महानगरों को छोड़कर अन्य अदालतों में प्रैक्टिस करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है. अदालतों में महिलाओं के लिए अपर्याप्त सुविधाएं हैं और मुकदमेबाजी क्षेत्र में महिलाओं को आज भी नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि कानूनी क्षेत्र में महिलाओं को खुद को साबित करने के लिए अपना 120% देना पड़ता है. उच्च पदों पर रहने के लिए अभी उन्हें और अधिक से अधिक सक्षम बनना होगा. हालांकि महिलाओं को 'रूढ़िवादी' बनाना आसान है लेकिन कानूनी पेशे में सफलता हासिल करने के लिए योग्यता और ईमानदारी बाकी सभी चीजों को मात दे देती है.