नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफरबाद और न्यू उस्मानपुर थाना इलाकों में हाल ही में सिलसिले वार तरीके से हत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दोनों थानों के मामलों का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान भारत, नईम, मासूम और नूमन राहिल के रूप में हुई है.
दो जगह फायरिंग की सूचना
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई की शाम थाना जाफरबाद और उसके बाद थाना न्यू उस्मानपुर से दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जिसमें फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी.
उसी दौरान गौतमपुरी की पुलिया पर कॉन्स्टेबल अनुज ड्यूटी कर रहा था. जिसे वारदात की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर कॉन्स्टेबल अनुज बिना समय गवाते हुए वारदात की जगह पर पहुंचा और एक अपराधी भारत को धर दबोचा.