नई दिल्लीःदिल्ली में हुई हिंसा के बाद लगातार राहत के कार्य जारी हैं. वहीं जमियत उलेमा हिन्द उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पीड़ितों की आर्थिक व कानूनी मदद के लिए काम कर रहा है. इस सिलसिले मे जमियत के कार्यकर्ता हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों मे जाकर पीड़ितों से मिल रहे हैं. साथ ही मदद का भी आश्वासन दे रहे हैं.
दिल्ली हिंसाः पीड़ितों की मदद के लिए जमियत उलेमा हिन्द जमा कर रहा डाटा - Violence in East Delhi
दिल्ली में हिंसा के बाद अभी भी लोगों के जख्म हरे हैं. इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ितों की मदद की जा रही है. अब मदद करने वालों में जमियत उलेमा हिन्द का भी नाम जुड़ गया है.
जमियत उलमा हिन्द
कार्यकर्ता पीड़ितों की पूरी डिटेल लेकर फॉर्म में भर रहे हैं, जिसके बाद पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए फंड जारी किया जाएगा. आप वीडियो में देख सकते हैं कि जमियत के कार्यकर्ता पीड़ितों के बीच जाकर डाटा जमा कर रहे हैं.
Last Updated : Mar 18, 2020, 12:14 PM IST