नई दिल्ली:गौरतलब है कि दो दिन पहले शास्त्री पार्क(shastri park) स्थित फर्नीचर मार्केट(furniture market ) में लगी भयावह आग में करीब दो सौ दुकानें जलकर खाक हो गई. आग के कारण वहां रखा लाखों का फर्नीचर भी जल गया. दो महीने में इस मार्केट में यह दो बार आग लगने की घटना हो चुकी हैं.
उत्तर पूर्वी दिल्ली(North East Delhi) के शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट में लगी आग का जायजा लेने के लिए जमीयत उलेमा हिंद की एक टीम राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीम उद्दीन कासमी के नेतृत्व में पहुंची. जिसमें दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना दाऊद अमीनी, मोहतमिम (मदरसा बाबुल उलूम), जकावत कासमी शेखुल हदीस अमिनिया, कारी मौहम्मद इरशाद, मौलाना यासीन, शमशाद सवाक शामिल थे.
जमीयत टीम ने दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर मौलाना हकीम उद्दीन ने कहा कि यकीनन इस मार्केट के कारोबारियों के साथ जो कुछ हुआ अफसोसनाक है. इनका सबकुछ आग में जलकर राख हो गया. जिसके बाद इनके सामने अपने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है. मौलाना ने कहा कि जमीयत पीड़ितों की हर संभव मदद करने को तैयार है.